MP Board 10 Result: बगैर रोल नंबर कैसे चेक करें अपना रिज़ल्ट
![]() |
| Mp Board Check your result |
जिन छात्रों के एडमिट कार्ड किसी कारण खो गया है.तथा किसी साथी या परिचित का रोल नंबर आपको नहीं पता है और आप उसका रसूलत जानना चाहते है तो यहां पर हम कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप रिजल्ट (MP Board 10 Result 2021) को आसानी से चेक कर सकेंगे.
भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10वीं का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगा.रिजल्ट ( MP Board 10 Result 2021 ) जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट( www.mpbse.nic.in ) या और अन्य बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे. बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर कैसे जाए इसके बारे में Step by Step बताया गया है साथ ही कैसे रिजल्ट डाउनलोड करना हैं इसका पूरा स्टेप्स दिया जाएगा. साथ MP Board 10 Result वह सभी स्टेप नीचे बताए गए है
मोबाईल अगर आप Apps के ज़रिए MP Board 10 Result रिजल्ट चेक करना चाहते है इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से MPBSE MOBILE APP, MP Mobile, FastResult App, Window App Store और MP Mobile App डाउनलोड कर लें.जिससे कि रिजल्ट को सबसे पहले और आसानी से Download कर चेक कर सकें.
एमपी बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट ( MP Board 10th Result 2021 ) छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से
बिना रोल नंबर के ऐसे चेक करें MP Board Results 2021 जो निम्न पद हैं
1-आधिकारिक वेबसाइट MPBSE.nic.in या MPresults.nic.in पर जाएं.
2-नीचे की मेनू में नाम लिस्ट पर क्लिक करें.
3- पूछी गई सभी जानकारी को डिटेल्स इंटर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4-आपका एमपी बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2021 प्रदर्शित होगा.
5-पीडीएफ प्रारूप में एमपी बोर्ड रिजल्ट 2021 डाउनलोड करें.
6-भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर रख लें.
MP Board 10th Result 2021 : एमपी बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट यहां करें चेक
इन्हें भी पढ़े :-



if You have any doubts, Please let me Know.