इकोनॉमिक्स 11 वीं Mp बोर्ड Prashn बैंक सलूशन 2021
वस्तुनिष्ठ प्रश्न :-
1. सांख्यिकी गणना का विज्ञान है किसका कथन है
उत्तर -ए एल बाउले
2. सांख्यिकी का कार्य है
उत्तर -जटिलता को सरल बनाती है
3. सांख्यिकी ...............
उत्तर- विज्ञान एवं कला दोनों हैं
4. निम्न में से क्या सत्य है
उत्तर -उपर्युक्त दोनों सत्य है
5. सांख्यिकी शब्द का प्रयोग किया जाता है
उत्तर -दोनों में
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (4 अंक )
1. आप अर्थशास्त्र का अध्ययन क्यों करना चाहते हैं कारण बताइए ?
उत्तर - अर्थशास्त्र की आवश्यकता जीवन के हर क्षेत्र में पड़ती है
i. एक उपभोक्ता के रूप में हम सभी की सीमित आय एवं इससे हम अपनी असीमित इच्छाएं पूरी करना चाहते हैं अर्थशास्त्र हमें उपभोग एवं आय के विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं में आवंटन से संबंधित संयोग का निर्णय लेने में सहायता करता है ।
ii. एक उत्पादक के रूप में एक उत्पादक इस तरह वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन करना चाहता है जिससे उत्पादन की लागत न्यूनतम एवं लाभ अधिकतम हो अर्थशास्त्र हमें ऐसे सिद्धांत देता है जिनसे हम ऐसे संयोग का चुनाव कर सकें ।
iii. एक निवेशक के रूप में हमें अपने धन को ऐसे परियोजना में लगाने की आवश्यकता है जो हमें अधिकतम अर्जन न्यूनतम जोखिम के साथ प्राप्त कराएं पुनः अर्थशास्त्र हमें ऐसे सिद्धांत देता है जो ऐसा संयोग प्राप्त करने में सहयोग करते हैं।
iv. एक नागरिक के रूप में अर्थशास्त्र हमें सरकारी नीतियों का समाज एवं अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को समझने में सहायता करता है तदनुसार हम यह कह सकते हैं कि सरकार कुशलता से कार्य कर रही है या नहीं कार्यों के बारे में भी अर्थशास्त्र से हमें नीतियों व योजनाओं के बारे में पता चलता है ।
2. सांख्यिकी की सार्वभौमिक उपयोगिता है स्पष्ट कीजिए ?
उत्तर- सांख्यिकी सार्वभौमिक उपयोगिता ज्ञान विज्ञान की प्रत्येक शाखा में सांख्यिकी विधियों की उपयोगिता निरंतर बढ़ती जा रही है समाजशास्त्र,शिक्षा,मनोविज्ञान,भौतिकी और रसायन शास्त्र,जीवशास्त्र,नक्षत्र विज्ञान, चिकित्सा शास्त्र आदि अनेक विज्ञानों में सांख्यिकी विवेचन नितांत आवश्यक है प्रत्येक क्षेत्र में सांख्यिकी अनुसंधान का एक महत्वपूर्ण साधन है यहां तक कि साहित्य के क्षेत्र में भी लेखकों की शैली का अध्ययन विभिन्न शब्दों की आवृत्ति वाक्यों की लंबाई आदि की व्याख्या सांख्यिकी के माप के आधार पर की जाती है एडवर्ड केने के अनुसार आजकल सांख्यिकी विधियों का प्रयोग ज्ञान एवं अनुसंधान की लगभग प्रत्येक शाखा अरे की कलाओं से लेकर नक्षत्र भौतिकी तक और लगभग प्रत्येक प्रकार के व्यवहारिक उपयोग संगीत रचना से लेकर प्रक्षेपण शास्त्र निर्देशन तक में किया जाता है इसका प्रयोग इतना विस्तृत हो गया है कि आज वह मानव क्रियाओं के प्रायः प्रत्येक पहलू को प्रभावित करता है ।
3. सांख्यिकी अविश्वसनीय है यदि हां तो क्यों ?
उत्तर - सांख्यिकी एक ऐसा यंत्र है जो आज प्रत्येक क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के समाधान में उपयोगी है परंतु आजकल सांख्यिकी आंकड़ों के प्रति अविश्वास की भावना बढ़ती जा रही है इसका प्रमुख कारण समंकों के प्रति विश्वास का होना है समंको के अभाव में आज के युग में हम किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को संपादित नहीं कर सकते हैं सामान्य रूप में यह धारणा है कि आंकड़े झूठ नहीं हो सकते यदि आंकड़े हमें इस प्रकार का निष्कर्ष दे रहे हैं तब यह निष्कर्ष असत्य नहीं हो सकता परंतु अधिकतर लोग आंकड़ों को शक की दृष्टि से देखते हैं और उन्हें अविश्वसनीय भी मानते हैं ।
4. किस रूप में सांख्यिकी एक व्यापारी के लिए लाभप्रद है समझाइए ?
उत्तर - व्यक्ति का आर्थिक उत्पादन व उपभोग के मध्य संतुलन व्यापारिक क्रियाओं तथा औद्योगिक विकास पर निर्भर करता है व्यक्तियों की अभिरुचि या जीवन शैली जीवन स्तर क्रय क्षमता तथा दैनिक व्यावहारिक आदतों का अध्ययन उत्पादन की व्यवस्थापन अथवा प्रबंधन के लिए अत्यावश्यक है इसका तात्पर्य यह है कि जिस क्षेत्र में औद्योगिक तथा आर्थिक संमंक जितनी कुशलता से एकत्रित किए जाते हैं उस क्षेत्र का आर्थिक विकास उतनी ही त्वरित गति से नियोजित किया जा सकता है नियोजन हेतु पुनः सांख्यिकी का प्रयोग महत्वपूर्ण है ।
5. सांख्यिकी के प्रमुख कार्यों को लिखिए ?
उत्तर- सांख्यिकी के कार्य:-
i. तथ्यों की तुलना करना - सरली कृत आंकड़ों का तब तक कोई महत्व नहीं होता जब तक कि उसी प्रकार के दूसरे आंकड़ों से उसकी तुलना की जाए और उन में संबंध स्थापित ना किया जाए तो लेना के कार्य द्वारा समंको के सापेक्ष महत्व को प्रस्तुत करने में सहायता मिलती है
ii. व्यक्तिगत अनुभव और ज्ञान में वृद्धि - सांख्यिकी के अध्ययन और प्रयोग से व्यक्ति के ज्ञान और अनुभव में वृद्धि होती है उसके विचारों को स्पष्टता और निश्चितता मिलती है विश्लेषण और तर्क शक्ति का विकास होता है तथा इसके आधार पर यह विभिन्न विषयों और समस्याओं को उचित प्रकार समझने लगता है
iii. नीतियों के निर्धारण में सहायता- सांख्यिकी विभिन्न क्षेत्रों में नीतियां निर्धारित करने में पथ प्रदर्शन का काम करती है सांख्यिकी सामग्री के वैज्ञानिक विश्लेषण के द्वारा विभिन्न नीतियों का निर्माण होता है
iv. सांख्यिकी दूसरे विज्ञानों के नियमों की जांच करती है सांख्यिकी से विभिन्न विषयों और विज्ञानों के नियमों का निर्माण किया जाता है और निगमन प्रणाली के आधार पर बने नियमों की सत्यता की जांच की जाती है आवश्यकतानुसार उन नियमों में परिवर्तन भी किए जाते हैं किसी भी विषय के प्रश्न बैंक के उत्तर प्राप्त करने में समस्या हो रही हो तो आप हमसे टेलीग्राम चैनल पर संपर्क कर सकते हैं वीडियो के नीचे डिस्क्रिप्शन पर लिंक आपको मिल जाएगा
जय हिंद जय भारत
MP Board 10th Result 2021 : एमपी बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट यहां करें चेक
इन्हें भी पढ़े :-

if You have any doubts, Please let me Know.