कक्षा 12वी व्यावसायिक अध्ययन के महत्त्वपूर्ण प्रश्न
Business studies Class 12. important Question class 12th vyaavasaayik adhyayan. Class 12th Business study. vyaavasaayik adhyayan kasha 12 mahatavpuran prasan .Business studies Class
12 Notes.
कक्षा 12 व्यवसाय अध्ययन कक्षा 12 व्यवसाय अध्ययन महत्वपूर्ण प्रश्न
Helpexam.in
1. प्रबंध का अर्थ लिखिए ?
उत्तर- प्रबंध से आशय दूसरों से कार्य कराने की कला से है प्रबंध के अंतर्गत इस बात को शामिल किया जाता है की उपक्रम में कर्मचारियों द्वारा अच्छे से अच्छा कार्य कैसे कराया जाए ताकि न्यूनतम समय में न्यूनतम लागत पर अधिकतम लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके अर्थात यह कहना बिल्कुल उचित होगा की कम समय में और कम खर्च में अधिक से अधिक लाभ को अर्जित किया जाए .
2. प्रबंध को बहुरूपीय है अवधारणा क्यों माना गया है?
उत्तर- प्रबंध को बहुआयामी अवधारणा इसीलिए माना जाता है क्योंकि इसमें बहुत सी क्रियाएं शामिल होती हैं और इन्हीं क्रियाओं के आधार पर प्रबंध को निरूपित करने का विश्लेषण किया गया है उनमें से तीन मुख्य क्रिया निम्नलिखित है ---
A. कार्य का प्रबंध - उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए कार्य का प्रबंध करना बहुत ही आवश्यक है तभी कार्य को निश्चित करके उसका प्रबंध किया जा सकता है ।
B. लोगों का प्रबंध - कर्मचारियों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं की देखभाल करना व्यक्तियों के समूह की देखभाल करना साथी साथ उनकी चिकित्सा संबंधी देखभाल भी करना जरूरी है ।
C. प्रचालन का प्रबंध- आदतों का क्रय करना तथा उन्हें अर्ध निर्मित वस्तुओं में बदलना ताकि समय रहते हुए व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाया जा सके।
3. प्रबंध सभी स्तरों में आवश्यक है स्पष्ट कीजिए ?
उत्तर- संगठन किसी भी स्तर का क्यों ना हो उसमें प्रबंध का अस्तित्व अवश्य रहता है सामान्यतः प्रबंध के तीन स्तर होते हैं उच्च स्तर मध्यम स्तर और निम्न स्तर प्रबंध उच्च स्तर पर संचालक मंडल एवं जनरल मैनेजर प्रबंध की कार्यों को संपन्न करते हैं जबकि मध्यम स्तर पर विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख प्रबंध का कार्य संपन्न करते हैं निम्न स्तर पर निर्णय की अपेक्षा पर्यवेक्षण संबंधी कार्य अधिक किए जाते हैं जिससे प्रबंध को कई स्तरों पर एक ढांचा नुमा व्यवस्था को तैयार करके उस पर नियंत्रण स्थापित करना प्रबंध के आधारभूत तत्व है इस प्रकार संगठन के सभी स्तरों पर प्रबंध आवश्यक है।
4. प्रबंध के 6 सामाजिक उत्तरदायित्व को समझाइए?
उत्तर - प्रबंध के 6 सामाजिक उत्तरदायित्व निम्नलिखित है
1. उपभोक्ता के प्रति- उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में श्रेष्ठ कोटि एवं सस्ती वस्तुएं व सेवाएं उचित समय पर उपलब्ध करानी चाहिए ताकि उपभोक्ता का शोषण ना हो।
2. सरकार के प्रति जागरूक सरकार द्वारा प्रतिपादित नीतियों नियम व कानून का पूर्ण रुप से पालन करना चाहिए करो का पूर्ण भुगतान करना चाहिए और सरकार के इन नियमों के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए ।
3. पर्यावरण के क्षेत्र - विभिन्न प्रकार के प्रदूषण को रोकने के लिए उचित उपाय करना वृक्षारोपण करना चलाए जा रहे पर्यावरण योजनाओं में सहयोग प्रदान करना ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और साफ बनाया जा सके ताकि हमारा वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे।
5. प्रबंध एक प्रणाली है स्पष्ट कीजिए प्रबंध एक प्रणाली है?
उत्तर- प्रणाली में निम्नलिखित विशेषताएं होती हैं ।
A. प्रत्येक प्रणाली की एक उप प्रणाली होती है।
B. प्रत्येक प्रणाली का एक निश्चित उद्देश्य होता है।
C. प्रत्येक प्रणाली अपनी सभी प्रणालियों में समन्वय बनाए रखती है ।
D. प्रणाली में संदेश वाहन गतिमान रहना चाहिए।
E. एक प्रणाली को अन्य प्रणालियों से अलग नहीं किया जा सकता है बल्कि उपर्युक्त विशेषताएं प्रबंध में निहित है अतः प्रबंध को एक प्रणाली कह सकते हैं ।
6. प्रबंध के प्रमुख कार्य लिखिए ?
उत्तर- प्रबंध के निम्नलिखित प्रमुख कार्य है ---
A. नियोजन - प्रबंध का सबसे महत्वपूर्ण एवं प्राथमिक कार्य नियोजन करना है नियोजन के अंतर्गत किसी कार्य को, किस प्रकार, किस व्यक्ति से कितने समय में पूरा करना है इसकी रूपरेखा तैयार कर ली जाती है और उसी के आधार पर उत्पाद का लक्ष्य तय किया जाता है और उस पर प्रबंध किया जाता है।
B. संगठन - प्रबंध का दूसरा महत्वपूर्ण कार्य है मानव व मशीन का सामूहिक प्रयास जो पूर्व निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्य करता है संगठन कहलाता है मजबूत संगठन के बिना प्रबंध अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता प्रबंध संगठन को मजबूत व प्रभावी बनाता है ताकि संगठन में लोगों की एकजुटता हो और उस पर प्रभावी नियंत्रण हो।
C. नियुक्तियां - प्रबंध का तीसरा महत्वपूर्ण कार्य कर्मचारियों की नियुक्ति करना है क्योंकि बिना कर्मचारी के संगठन नहीं और बिना संगठन के प्रबंध नहीं हो सकता है नियुक्ति कार्य हेतु बड़े-बड़े उत्पादन में अलग से विभाग खोला जाता है व्यक्ति कार्य के लिए व कार्य व्यक्ति के लिए सिद्धांत का पालन करना चाहिए और इसी के आधार पर प्रबंध की इकाइयों को सुचारू रूप से निरूपित किया जाता है जिससे प्रबंध की नियुक्तियां हो और प्रबंधन हो सके।
D. संचालन- संचालन प्रबंधक का चतुर्थ महत्वपूर्ण कार्य है इसे निर्देशन या नेतृत्व भी कहा जाता है प्रबंध मस्तिष्क की भांति होता है अतः इसका कार्य संपूर्ण व्यवसाय व उद्योगों को संचालित करना होता है इसलिए संचालन या दिशा निर्देशों संबंधी कार्य भी प्रबंध द्वारा ही किए जाते हैं ताकि निर्देशों पर कड़ाई से पालन करके प्रबंधन को सफल बनाया जा सके ।
कुछ और महत्वपूर्ण प्रश्न जिनके उत्तर बाद में बताए जाएंगे
7. प्रबंध के विभिन्न स्तरों का वर्णन कीजिए ?
8. समन्वय और सहयोग में अंतर लिखिए ?
9. प्रबंध की तीन विशेषताओं को लिखिए ?
10. प्रबंध को जन्मजात एवं अर्जित प्रतिभा कहा गया है क्यों स्पष्ट कीजिए?
{ Downlod Pdf 1 ]
कक्षा 12वी व्यावसायिक अध्ययन के महत्त्वपूर्ण प्रश्न और अभ्यास पत्र को हल कैसे करें ?
Helpexan.in l Benazir Class
- महत्त्वपूर्ण प्रश्न और अभ्यास पत्र को हल करते समय आपको संबंधित विषय के बारे में पता होना चाहिए।
- छात्र जिस विषय या अध्याय के महत्त्वपूर्ण प्रश्न या अभ्यास पत्र को हल करने जा रहें हैं उसे अच्छे से पढ़ लीजिये।
- छात्र द्वारा जिस विषय या अध्याय अध्ययन किया उसका दोबारा रिविज़न ज़रूर कीजिये l
- उत्तरों को नहीं देखें।
- पूरा अभ्यास पत्र उत्तर करने के बाद ही अपने उत्तरों की जांच करें।
- अगर आपका उत्तर गलत है तो उसे दोबारा उत्तर करें।
- प्रश्न के अंक के अनुसार की उत्तर दें। मतलब अगर प्रश्न 4 अंक है तो उत्तर 7 से 10 लाइऩ में देने की कोशिश करें।
- स्टडी मटेरियल से सम्बंधित समस्या के लिए कमेंट बॉक्स में हमें ज़रूर बताए।
- धन्यबाद।
- Go to The Links given Bellow:-
- Class- 12 Hindi important Question.
- Class-12th English important Question .
- Class -12th all important Question.
- Class-10th Science objective Question .
- Class 10th social Science objective Question .


if You have any doubts, Please let me Know.