कक्षा 12 अर्थशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न Board Exam
इकाई - 01
4 अंक प्रश्न + बहुविकल्पीय 1 अंक
Class 12th Economics Objective Question - Click Now
प्रश्न 01.अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या के रूप में किसके लिए उत्पादन किया जाए को समझाइए ?
उत्तर- क्या कितना और कैसे उत्पादन किया जाए इस बात का निर्धारण करने के बाद प्रत्येक अर्थव्यवस्था के सामने यह मुख्य समस्या उत्पन्न होती है की कुल उत्पादन का वितरण समाज के विभिन्न खटको वह समुदाय में किस प्रकार किया जाए प्रत्येक अर्थव्यवस्था का वितरण इस प्रकार करना चाहिए ताकि वह समाज में न्याय स्थापित कर सके और एक विकास की सीमा की ओर अपना कदम बढ़ा सकें यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है कि राष्ट्रीय उत्पादन का वितरण कैसे होना चाहिए इसके कई मायने हो सकते हैं लेकिन राष्ट्रीय उत्पादन का वितरण कैसे किया जाए इसके कुछ आधार इस प्रकार से है
1.प्रत्येक व्यक्ति से उसकी योग्यता के अनुसार काम लिया जाए और उसकी आवश्यकता के अनुसार ही उसे काम दिया जाए जैसा कि कार्ल मार्क्स ने सुझाव दिया था निसंदेह राष्ट्रीय उत्पादन के वितरण का यह सिद्धांत आदर्श कहां जाएगा परंतु इस सिद्धांत की अनेक कठिनाइयों के कारण इसे लागू करना व्यावहारिक प्रतीत नहीं होता है
2. राष्ट्रीय उत्पादन में समाज के सभी वर्गों को समान अंक प्राप्त हो अर्थात वितरण समानता के आधार पर किया जाना चाहिए उसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव या जातिवाद का मेल मिलाप नहीं होना चाहिए
3. इसमें एक आधार यह भी हो सकता है कि कुल उत्पादन में से प्रत्येक वर्ग को ठीक उतना अंश मिलना चाहिए जितना उसने राष्ट्रीय उत्पादन में अपना योगदान दिया है इस प्रकार से वह अपने उत्पादन का अंश भी गणना कर पाएगा और अर्थव्यवस्था में अपना योगदान भी सिद्ध कर पाएगा
![]() |
| Class 12th economics Question 2021 |
प्रश्न 02. अवसर लागत की अवधारणा ओं की सीमाओं को समझाइए ?
उत्तर- अवसर लागत के विचार की प्रमुख सीमाएं निम्नलिखित है
1.पूर्ण प्रतियोगिता की मान्यता गलत - अवसर लागत की धारणा पूर्ण प्रतियोगिता की मान्यता पर आधारित है किंतु व्यवहार में पूर्ण प्रतियोगिता नहीं पाई जाती है
2. उत्पादन के साधनों की सभी इकाइयां समान नहीं होती- साधनों की विभिन्न इकाइयों में समरूपता नहीं होने के कारण अवसर लागत का प्रयोग करना कठिन होता है
3. साधनों में पूर्ण गतिशीलता का अभाव रहना - अवसर लागत की धारणा इस मान्यता पर आधारित है कि उत्पादन के साधन पूर्णतया गतिशील होते हैं अधिक पारिश्रमिक के लालच में साधनों को एक व्यवसाय से दूसरे व्यवसाय में हस्तांतरित किया जा सकता है किंतु कुछ साधन ऐसे होते हैं जो अपने मूल व्यवसाय को नहीं छोड़ते हैं ऐसी दशा में अवसर लागत की धारणा कार्य नहीं करती है
प्रश्न 03. एक अर्थव्यवस्था के उत्पादन संभावनाओं की विवेचना कीजिए ?
उत्तर- उत्पादन संभावना वक्र यह स्पष्ट करती है यदि किसी समय विशेष में साधना की मात्रा स्थिर है और उनका पूर्ण उपयोग हो रहा है तथा एक अर्थव्यवस्था केवल दो वस्तुओं x और y का उत्पादन कर रही है तो वस्तु x की अधिक मात्रा उत्पन्न करने का आशय यह है कि y के उत्पादन से साधनों को कम करना पड़ेगा और y के उत्पादन की मात्रा को घटाना पड़ेगा इसी प्रकार y की अधिक मात्रा उत्पन्न करने का आशय यह है कि x की उत्पादन की मात्रा घटानी पड़ेगी x वस्तु की कितनी मात्रा तथा y वस्तु की कितनी मात्रा का उत्पादन किया जाए इसका अर्थ यह है कि समाज को चुनाव करना पड़ेगा
सैम्युएल्सन के शब्दों में - 1. एक उत्पादन संभावना वक्र दो वस्तुओं x तथा y के उन सभी संयोग को बताती है जिनका अधिकतम उत्पादन एक समाज के लिए संभव है जबकि साधनों की मात्रा स्थिर हो और उनका पूर्ण प्रयोग हो रहा हो तथा उत्पादन की तकनीक की स्थिति दी हुई हो
2. उत्पादन संभावना वक्र एक वस्तु की अधिकतम मात्रा को बताती है जो कि दूसरी वस्तु के उत्पादन की प्रत्येक सम भाज्य मात्रा के साथ उत्पादित की जा सकती है जबकि साधनों की मात्रा स्थिर हो और उनका पूर्ण प्रयोग हो रहा हो तथा उत्पादन की तकनीकी स्थिति दी हुई हो
3. एक उत्पादन संभावना वक्र चुनावों की सूची को बताती है
प्रश्न 4. आर्थिक क्रियाओं औरअनार्थिक क्रियाओं में अंतर लिखिए ?
प्रश्न 5. व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र में अंतर स्पष्ट कीजिए ?
प्रश्न 6. वास्तविक अर्थशास्त्र एवं आदर्श अर्थशास्त्र में अंतर लिखिए ?
प्रश्न 7. केंद्रीकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था तथा बाजार अर्थव्यवस्था के भेद को स्पष्ट कीजिए ?
** Class 10th Science Important Questions
** Mp Board Class 10 Previous Year Paper
** Mp Board Class 12th Previous Year Paper


if You have any doubts, Please let me Know.