![]() |
| Science Important Questions |
Class 10th Science ( कक्षा 10 साइंस ) - कक्षा 10वीं के छात्र, आप इस पेज से साइंस ( Science ) के नोट्स प्राप्त कर सकते हैं ( Class 10th Science Important Question ) कक्षा 10 साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्नों के नोट्स इस पेज पर दिए गए हैं अगर आप कक्षा 10वीं सभी विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न जानना चाहते हैं ? Help Exam महत्वपूर्ण लिंक नीचे हैं
कक्षा 10 विषय - विज्ञान
निम्न लिखित महत्वपूर्ण प्रश्न :-
1.अम्ल किसे कहते हैं अम्ल की विशेषताएं लिखिए ?
उत्तर- वह पदार्थ जो स्वाद में खट्टे होते हैं तथा नीले लिटमस पेपर को लाल लिटमस पेपर में बदल देते हैं अम्ल कहलाते हैं अम्ल की विशेषताएं
- अम्ल स्वाद में खट्टे होते हैं
- अम्ल का पीएच मान सबसे कम होता है
- यह जल के साथ H+ आयन प्रदान करते हैं
Website में नीचे Subscribe का ऑप्शन है वहां पर जाकर Helpexam.in को Subscribe जरूर करें ! जिससे कि जैसे ही हम कोई Post अपनी वेबसाइट पर पब्लिक करें जो आप तक पहुंचे सबसे पहले नोटिफिकेशन ...
2. समजातीय श्रेणी क्या है उदाहरण के साथ समझाइए ?
उत्तर- यौगिकों की ऐसी श्रृंखला जिसमें कार्बन श्रृंखला में उपस्थित हाइड्रोजन को एक ही प्रकार के क्रियात्मक समूह से विस्थापित किया जाता है उसे समजातीय श्रेणी कहते हैं तथा उसके सदस्यों को समजात गढ़ कहते हैं इन के रासायनिक गुण धर्मों में समानता तथा भौतिक गुणों में विभिन्नता होती है इनमें बांध ch2 इकाई का अंतर होता है उदाहरण - CH4
Top 10 Exam Tips : For Board Exam : - Click too
3. संयोजकता को परिभाषित कीजिए ?
उत्तर- किसी तत्व का एक परमाणु हाइड्रोजन या अन्य तत्व के परमाणु जितने परमाणुओं के साथ सहयोग करता है वह संख्या उस तत्व की संयोजकता होती है
4. जनन क्यों आवश्यक है जनन के लाभ लिखिए ?
उत्तर - सजीवों को अपने समान आकृति रंग रूप एवं गुणों के नए जीव उत्पन्न करने के लिए जनन की आवश्यकता होती है जनन के लाभ इसके द्वारा जीव अपने समान जीव को उत्पन्न कर सकता है इसके द्वारा जीव अपनी जाति की समष्टि को स्थायित्व प्रदान करता है वातावरण के प्रति अनुकूलता का पीढ़ी दर पीढ़ी बहन जनन द्वारा ही होता है जनन के द्वारा जीव की जातियों की जनसंख्या बढ़ती है
5. समावयवता को परिभाषित कीजिए ?
उत्तर - समावयवता एक ऐसा गुण है जिसमें दो या दो से अधिक कार्बनिक यौगिकों के अनुसूत्र समान होते हैं परंतु संरचना सूत्र भिन्न-भिन्न होते हैं ऐसे कार्बनिक यौगिकों को कहते हैं तथा इस परिघटना को समावयवता कहते हैं
6. दूध को दही बनने में अधिक समय क्यों लगता है ?
उत्तर- दूध को दही बनने में अधिक समय इसलिए लगता है क्योंकि इस प्रक्रिया में बना लैक्टिक अम्ल ताजे दूध में मिला बेकिंग सोडा को पहले उदासीन करता है फिर इसे अम्ल में बदल देता है जिसके कारण दही बनता है
Youtube Video Link - Class 10th Science Important Questions
7. जीन क्या है ?
उत्तर- जिन वह सूक्ष्मतम अनुवांशिक इकाई है जो गुणसूत्रों में उपस्थित डीएनए का एक भाग होता है तथा लक्षणों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानांतरित करते हैं
Class 10th Social Science Test Quiz - Click Now
8. विद्युत लैंपो के तंतुओं के निर्माण में प्रायः एकमात्र टंगस्टन का ही उपयोग क्यों किया जाता है ?
उत्तर- टंगस्टन का गलनांक तथा प्रतिरोध बहुत अधिक होता है आता है अतः यह विद्युत लैंप ओके तंतुओं के निर्माण में उपयोग किया जाता है अधिक प्रतिरोध के कारण इसमें अत्यधिक मात्रा में उष्मा उत्पन्न होती है जिसके कारण तंतु चमकने लगते हैं और प्रकाशित हो जाते हैं
इन्हें भी पढ़े :-
- स्वच्छता अभियान में छात्रों की भूमिका
- जीवन में खेलों का महत्व
- नारी एवं महिला सशक्तिकरण क्या हैं
- डिजिटल इंडिया
9. धावन सोडा क्या है गुण तथा उपयोग लिखिए ?
उत्तर- धावन सोडा क्रिस्टलन जल के 10 अणुयुक्त सोडियम कार्बोनेट होता है
- जिसका उपयोग वस्त्रों की धुलाई में किया जाता है ।
- गुण यह सफेद क्रिस्टलीय ठोस है यह जल में विलेय हैं
- उपयोग अपमार्जक के रूप में कांच कास्टिक सोडा साबुन बोरेक्स आदि के निर्माण में
- Class 10 Science Paper 2021
- Class 10 So. Science Paper 2021
- Class 12 imp Question 2021
- Class 10 imp Question 2021
- Punjab Board Exam Paper 2021
- Cg Assignment -06 ( फरवरी माह )


if You have any doubts, Please let me Know.