Class 10th Science :- Important 2 Marks Questions
Helpexam.in :- क्या आप कक्षा 10वीं के छात्र हैं अगर आपका जवाब हां है तो यह पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट में Class 10th Science के २ अंक वाले महत्व पूर्ण प्रश्न बताए गए है जो आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी है
आप कक्षा 10वीं के अच्छे स्टूडेंट है यह विज्ञान की क्विज आपको हल करना चाहिए - Click Now
कक्षा -10
विषय - विज्ञान 2 अंक वाले
प्रश्न 10th Science के निन्म लिखित प्रश्न :-
1.अम्ल किसे कहते हैं कोई 2 विशेषताएं लिखिए ?
उत्तर - वे पदार्थ जो स्वाद में खट्टे होते हैं तथा लिटमस पत्र को नीले से लाल कर देते हैं अम्ल कहलाते हैं।
विशेषताएं -
- अम्ल स्वाद में खट्टे होते हैं ।
- अम्ल का pH मान सात से कम होता है ।
- यह जल के साथ H+ आयन प्रदान करते हैं ।
2. समजातीय श्रेणी क्या है उदाहरण के साथ समझाइए ?
उत्तर - यौगिकों की ऐसी श्रृंखला जिसमें कार्बन श्रृंखला में स्थित हाइड्रोजन को एक ही प्रकार के क्रियात्मक समूह से प्रतिस्थापित किया जाता है उसे समजातीय श्रेणी कहते हैं तथा उसके सदस्यों को समजात गण कहते हैं इन के रासायनिक गुण धर्मों में काफी समानता तथा इनमें CH2 का अंतर होता है ।
उदाहरण CH4, CH6,
3. विद्युत धारा की परिभाषा एवं SI मात्रक लिखिए ?
उत्तर- विद्युत धारा विद्युत आवेश के प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं
- विद्युत धारा = आवेश / समय
- इस का SI मात्रक एंपियर है ।
4. प्रकाश का विक्षेपण किसे कहते हैं ?
उत्तर- वह प्रकाशीय घटना जिसके फलस्वरूप श्वेत प्रकाश विभिन्न अवयवी रंगों में विभक्त हो जाता है प्रकाश का विक्षेपण कहलाता है ।
# आप Class 10th Science के कमजोर छात्र हैं और आप चाहते कि आप भी टॉपर की तरह परीक्षा दे है विज्ञान की क्विज आपके लिए है Click on - Science Quiz
5. सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है ?
उत्तर - सोडियम सर्वाधिक क्रियाशील धातु है सोडियम सामान्य ताप पर भी वायु में घुली नमी तथा ऑक्सीजन के साथ तेजी से अभिक्रिया करती है और खुले में रखने पर आग पकड़ लेती है किंतु यह केरोसिन तेल के साथ न तो कोई अभिक्रिया करती है और न ही इस में घुलती है और न ही वायु के संपर्क में आती है इसलिए सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर रखा जाता है ।
6. न्यूलैंड का अष्टक सिद्धांत की क्या सीमाएं हैं ?
उत्तर- यह नियम केबल कैल्शियम तक के परमाणु भार वाले तत्वों को वर्गीकृत कर पाता है इसके बाद आठवां तत्व प्रथम तत्व के गुण-धर्मों से समानता प्रदर्शित नहीं करता है अष्टक सिद्धांत केबल हल्के तत्वों के लिए ही लागू हो पाता है न्यूलैंड ने कल्पना की थी केवल 56 तत्व विद्यमान है तथा भविष्य में अन्य कोई तत्व नहीं मिलेगा ।
7. तारे टिमटिमाते हैं क्यों ?
उत्तर - गर्म और ठंडी हवाओं के कारण पृथ्वी के वायुमंडल का अपवर्तनांक लगातार परिवर्तित होता रहता है तारों से आने वाली प्रकाश किरणों का इस वायुमंडल से होकर आना होता है इसलिए प्रकाश का लगातार अपवर्तन होते रहने से प्रकाश की किरणों की दिशा बदलती रहती है इस कारण प्रकाश किरणे निरीक्षक की आंखों तक अनियमित रूप से आती हैं इसके कारण तारों की आभासी स्थिति बदलती रहती है और तारे टिमटिमाते नजर आते हैं।
8. आयनिक यौगिकों के गलनांक उच्च होते हैं ?
उत्तर- आयनिक यौगिक ठोस एवं कठोर होते हैं ऐसा आयनों के बीच मजबूत अंतर आयनिक आकर्षण बल के कारण होता है इस आकर्षण बल को कम करने के लिए अत्यधिक मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होती है यही कारण है कि आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च होता है।
9. हमारे आमाशय में अम्ल की भूमिका क्या है ?
10. रासायनिक समीकरण क्या है उदाहरण द्वारा समझाइए ?
उत्तर- किसी रासायनिक अभिक्रिया के तथ्यों को रासायनिक भाषा में व्यक्त करने की विधि को रासायनिक समीकरण कहते हैं अर्थात यह किसी दिए गए रासायनिक परिवर्तन के लिए उसके अभिकारको एवं उत्पादों के संकेतों एवं सूत्रों की सहायता से प्राप्त एक व्यंजक है I
उदाहरण -
Zn + H2SO4 ---------- ZnSO4 +H2
11. टिंडल प्रभाव क्या है ?
उत्तर- कोलाइडी कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन की परिघटना को टिंडल प्रभाव कहते हैं कोई प्रकाश किरण पुंज ऐसे महीन कणों से टकराता है तो उस किरण पुंज का मार्ग दिखाई देने लगता है इन कणों से विसरित प्रकाश का परावर्तित होकर हम तक पहुंचना है टिंडल प्रभाव कहलाता है ।
12. रुधिर में प्लेटलेट्स न हो तो क्या होगा ?
उत्तर- रुधिर में प्लेटलेट्स होती हैं जो पूरे शरीर में भ्रमण करती हैं और रक्त स्त्राव के स्थान पर रुधिर का थक्का बनाकर उसके मार्ग को अवरुद्ध कर देती हैं इसके अभाव में अतिरिक्त रक्त स्त्राव के कारण दाब में कमी आ जाती है जिससे पंपिंग प्रणाली की दक्षता में कमी आ जाएगी अतः अत्यधिक रक्तस्त्राव से मृत्यु भी हो सकती है।
13. मां के शरीर में गर्भस्थ भ्रूण को पोषण किस प्रकार प्राप्त होता है ?
उत्तर - मां के शरीर में गर्भस्थ भ्रूण को पोषण मां के रुधिर से प्राप्त होता है इसके लिए मां के गर्भाशय की भित्ति में धंसी तश्तरी नुमा संरचना होती है जो प्लेसेंटा कहलाती है यह मां से भ्रूण को ग्लूकोज ऑक्सीजन एवं अन्य पदार्थों की आपूर्ति मां के रुधिर से करता है।
14. ऋतु स्त्राव क्यों होता है ?
उत्तर- गर्भाशय की दीवार मोटी तथा स्पंजी होती है लेकिन निषेचन न होने पर यह धीरे-धीरे टूटती है और रुधिर व म्यूकस के रूप में योनि मार्ग से बाहर निकलती है इस चक्र में लगभग 1 मास का समय लगता है इसे ही ऋतु स्त्राव या रजोधर्म कहते हैं अतः ऋतु स्त्राव निषेचन न होने की अवस्था में होता है ।
15. एक ओम प्रतिरोध को समझाइए ?
उत्तर- यदि किसी चालक के सिरों पर 1 वोल्ट का विभवांतर आरोपित करने पर उस चालक में 1 एंपियर की धारा प्रवाहित हो रही हो तो उस चालक का प्रतिरोध एक ओम होता है ।
16. विद्युत संचारण के लिए प्राय: कापर तथा एलमुनियम के तारों का उपयोग क्यों किया जाता है ?
उत्तर- कॉपर व एलमुनियम विद्युत के सर्वश्रेष्ठ चालक होते हैं इनकी प्रतिरोधकता बहुत कम होती है जिसके कारण तार जल्द गर्म नहीं होते हैं इनसे सुगमता पूर्वक तार बनाए जा सकते हैं अतः कापर व एलमुनियम का उपयोग विद्युत संचारण में किया जाता है।
Use Link Us :-
- Class 10 Science Paper 2021
- Class 10 So. Science Paper 2021
- Class 12 imp Question 2021
- Class 10 imp Question 2021
- Punjab Board Exam Paper 2021


if You have any doubts, Please let me Know.