अजब MP की गजब कहानी: रात में चलती थी मुर्गापार्टी,टीचर सस्पेंड, टीचर ने दबंगों के साथ मिलकर लगा दी आटा चक्की
बालक - बालिका सभाओं की जगह शराब पार्टी
विद्या के मंदिर में जिन कक्षाओं में बाल सभाओं का आयोजन किया जाता था। वहां स्कूल के स्टाफ की बड़ी लापरवाही के कारण दारू,शराब और नानवेज पार्टी की जाती थी। निरीक्षण और जांच के दौरान क्लास में ईंट से बने चूल्हे, शराब की खाली- भरी बोतल, गिलास सहित , पेय अन्य सामग्री मिली है।
शराब पार्टी के कई सबूत साक्ष्य भी कमरों में प्राप्त
योजना अधिकारी रोहणी अवस्थी ने प्रेस में बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के कहने पर मंगलवार को मैंने पटपरा प्राथमिक स्कूल का जांच एवं भ्रमण किया था। वहां स्कूल के एक कक्ष में चक्की संचालित हो रही थी, जबकि अन्य सभी कक्ष में चूल्हे बने मिले। शराब पार्टी के कई पुख्ता साक्ष्य वहां मौजूद थे।

if You have any doubts, Please let me Know.